संपन्न हुआ समाजसेवियों का ‘सेवा परमो धर्म: मैत्री क्रिकेट कप’ का आयोजन

Spread the love

गाजीपुर जनपद के युवा समाजसेवियों के सहयोग से आज नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में ‘सेवा परमो धर्म: मैत्री क्रिकेट कप’ का आयोजन मुख्य अतिथि संजीव सिंह ‘बंटी’ के करकमलों द्वारा सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें जीवन रक्षक टीम 2-1 से विजेता रही। वहीं टीम यूथ को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। जीवन रक्षक टीम के आल राउंडर रक्तवीर विजय विक्रम ‘छोटू’ ने सभी मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से मैन ऑफ़ द सीरीज व मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया एवं तीसरे मैच में निशांत सिंह मैन ऑफ़ द मैच रहे। इस पूरे आयोजन में जीवन रक्षक टीम में जीवन रक्षक फाउंडेशन के संस्थापक व टीम के कप्तान शीर्षदीप शर्मा ‘हनी’,मानवाधिकार संगठन DSHRD के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह राजू, राधे – राधे परिवार , पूर्वांचल छात्र सेना, संस्कार भारती, लावारिस सेवा एवं शवदाह ट्रस्ट, गरुण टाकीज, मानव सेवा टीम के साथ कोरोना योद्धा तथा रक्तवीरों ने भाग लिया। उपविजेता यूथ टीम से कप्तान रजनीश मिश्रा, ग्रीन सिटी फाउंडेशन, संयुक्त रक्तदान समिति, उम्मीद फाउंडेशन, टीम निशांत , गाज़ीपुर यूपी 61 , के साथ जनपद के कई समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका स्मृति राय जी व रंजन सिंह जी ने निभाई।
इस आयोजन में प्रमुख तौर पर समाजसेवी संजय सिंह, डॉ स्वतंत्र सिंह, डॉ नारायण पाण्डेय, निशांत सिंह, मदन मोहन सिंह राजू मानवाधिकार संगठन, अभिषेक यादव, कुंवर वीरेंद्र सिंह , निमेष पांडेय, विवेकानंद पांडेय, संजीत जायसवाल ‘बब्लू’ , कृष्णानंद उपाध्याय, सत्येंद्र गुप्ता, संतोष पाठक, छत्रसाल सिंह, विधुशेखर सिंह, मोहित सिंह, उमेश श्रीवास्तव, पप्पू अलवी ‘गाज़ी’, कुंवर रूपेश सिंह, व संजीव श्रीवास्तव, सुरजीत कुमार आदि समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति व प्रतिभागिता दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झूठी शिकायत पर करंडा विकास खंड में आवास योजना में पात्र को अपात्र करने का खेल

Thu Mar 30 , 2023
Spread the loveगाजीपुर :इन दिनों गाजीपुर के करंडा विकास खण्ड के आरी पहाड़पुर ग्राम में देश और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने की योजना तीव्र गति से चल रही है।उसी योजना के तहत उक्त ग्राम में अंशु देवी नाम से भी कई बार […]