

गाज़ीपुर : आज दिनांक 10 12 2023 विश्व मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार जागरूकता गोष्ठी का आयोजन सकलेनाबाद गाज़ीपुर मैं डी.एस.एच.आर.डी. मानवाधिकार के बैनर तले आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मानवाधिकार उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह राजू की अध्यक्षता में किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा मानवाधिकार जागरूकता के विषय में लोगों को जागरूक किया गया जिसमें बताया गया कि मानव के अधिकार और उसकी रक्षा कैसे की जाति हैं विस्तार से बताया गया. उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधिकारों की मांग करते हुए अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए. मानवाधिकार हनन की घटनाओं को किस तरह अपने जागरूक होना है और लोगों को भी जागरूक करना है, अन्य वक्ताओं में संदीप अग्रहरि,संजय वर्मा,विनय तिवारी, हिमांशु राय सचिन यादव, रूपेश, रामप्रवेश, सुशील उपाध्याय कनकलता, आकांक्षा आदि ने संबोधित किया,गाज़ीपुर के लिए अगले विश्व मानवाधिकार से पहले के कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तैयार की गई जिससे मानवाधिकार हनन की घटनाओं को रोका जा सके, और इस विषय में जागरूकता फैलाया जा सके.(देव प्रभात न्यूज़ )