गाजीपुर: नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में रविवार को हो रहे मैत्री बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभागियों में सुबह से मैच प्रारंभ हुआ फाइनल मैच एसडीएम चंद्रशेखर व हर्ष की डबल जोड़ी और दूसरे पक्ष से समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना जी व अमित अग्रहरी के बीच संघर्ष पूर्ण मैच में एसडीएम चंद्रशेखर की टीम ने जीत दर्ज किया।प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों में एसडीएम निशांत,योगेंद्र कुमार (गुरुजी),लवजी सिंह,राजू सिंह,संतोष पटेल, मेजर आनंद सिंह,अनिल श्रीवास्तव,संदीप मिश्रा,उपेंद्र पाल, गौरव, विष्णुकांत आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। (देव प्रभात न्यूज ब्यूरो)

