गाज़ीपुर की बेटी शाइमा खान ने जिले का नाम किया रोशन, आईएएस परीक्षा 2023 में हुआ चयन

Spread the love

गाजीपुर। कमसार की बेटी शाइमा खान ने गाजीपुर का नाम रोशन किया है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव के मूल निवासी वर्तमान में पश्चिमी बंगाल के कोलकाता स्थित प्रमुख उद्यमी और ग़ाज़ीपुर ज़िले की सेवराईं तहसील क्षेत्र के उसिया (दक्षिण मोहल्ला) के निवासी सेराज अहमद ख़ान की बिटिया शाइमा ख़ान ने अखिल भारतीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक सेवा परीक्षा-2023 में 165वीं रैंक हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शाइमा ने कोलकाता स्थित एडुक्रैट एजुकेशन अकादमी से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में सहयोग प्राप्त किया था। यूपीएससी में चयन होने के बाद गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शाइमा का परिवार कोलकाता में रहता हैं। इनके पिता कोलकाता में बिजनेसमैन है। शाइमा की पढ़ाई व तैयारी कोलकाता में ही हुई। शाइमा खान ने बताया उसकी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता दोनों का श्रेय है। यूपीएससी का रिजल्ट मंगलवार की शाम को आने के बाद परियों के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया। साइमा ख़ान की इस सफलता पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जमानियां ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, बसपा नेता धनंजय मौर्या, सपा नेता अब्दु ल कलाम, नसन खान, जावेद खान आदि लोगो ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शरद पूर्णिमा पर लगने वाले नागा बाबा मेले में उमड़ा जन सैलाब

Fri Oct 18 , 2024
Spread the love  गाज़ीपुर-करंडा :भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति द्वारा नागा बाबा मेला आरी पहाड़पुर सीतापट्टी करंडा गाज़ीपुर में शरद पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में आज भक्तों का हुजूम दर्शन करने और मेले देखने के लिए नागा बाबा धाम पंहुचा। सुबह से ही भक्तों की […]