

ग़ाजीपुर, [तारीख] – ग़ाजीपुर जिले के गांव रेवसाँ निवासी श्री सुभाष कुमार के पुत्र अंकित कुमार बिन्द ने हाल ही में संपन्न हुई चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अंकित को उनके घर पहुंचकर हार्दिक बधाई दी।
सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि अंकित की सफलता से गांव रेवसाँ और पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा, “अंकित ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वह अपने माता-पिता और शिक्षकों के सपनों को साकार करने में सफल रहे हैं।” सांसद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सपने देखने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
अंकित ने इस उपलब्धि के लिए अपने पिता श्री सुभाष कुमार व माता श्रीमती सन्जू देवी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा प्रेरित किया और मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला। उनके आशीर्वाद से ही मैं यह सफलता प्राप्त कर सका।”
सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अंकित कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।बधाई देने वालो मे सीताराम, बृजेश बिन्द,राधेश्याम,मनोज, मुशाफिर आदित्य, केतन, बसंत व ग्राम प्रधान अनूप मौजूद रहे।
(देव प्रभात व्यूरो )
गाज़ीपुर