
गाज़ीपुर-करंडा :भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति द्वारा नागा बाबा मेला आरी पहाड़पुर सीतापट्टी करंडा गाज़ीपुर में शरद पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में आज भक्तों का हुजूम दर्शन करने और मेले देखने के लिए नागा बाबा धाम पंहुचा। सुबह से ही भक्तों की भीड़ शुरू हुआ जो देर रात्रि तक आता जाता रहा। रात्रि में 7 pm से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में वृन्दावन से आएं हुए कलाकारों द्वारा रास लीला के मंचन में भी श्रद्धांलुओं द्वारा देर रात्रि तक भक्ति रस में डूबे रहे। मेले में आएं हुए श्रद्धांलुओं का नागा बाबा के शिष्य स्वामी आनंद प्रभु का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।


