शरद पूर्णिमा पर लगने वाले नागा बाबा मेले में उमड़ा जन सैलाब

Spread the love

  गाज़ीपुर-करंडा :भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति द्वारा नागा बाबा मेला आरी पहाड़पुर सीतापट्टी करंडा गाज़ीपुर में शरद पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में आज भक्तों का हुजूम दर्शन करने और मेले देखने के लिए नागा बाबा धाम पंहुचा। सुबह से ही भक्तों की भीड़ शुरू हुआ जो देर रात्रि तक आता जाता रहा। रात्रि में 7 pm से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में वृन्दावन से आएं हुए कलाकारों द्वारा रास लीला के मंचन में भी श्रद्धांलुओं द्वारा देर  रात्रि तक भक्ति रस में डूबे रहे। मेले में आएं हुए श्रद्धांलुओं का नागा बाबा के शिष्य स्वामी आनंद प्रभु का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेवसाँ के अंकित कुमार ने CA परीक्षा में सफलता प्राप्त की, सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दी बधाई|

Mon Dec 30 , 2024
Spread the loveग़ाजीपुर, [तारीख] – ग़ाजीपुर जिले के गांव रेवसाँ निवासी श्री सुभाष कुमार के पुत्र अंकित कुमार बिन्द ने हाल ही में संपन्न हुई चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अंकित को उनके घर पहुंचकर हार्दिक बधाई दी।सांसद […]