वाराणसी: आई सी आई इंडियन कंक्रीट इनक्यूबर आईआईटी बीएचयू सिविल इंजीनियर डिपार्टमेंट व बिरला ग्रुप के तत्वाधान में वाराणसी में हुए प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार गाजीपुर के होनहार आर्किटेक्ट इंजीनियर अभिषेक शर्मा मिंटू को प्रथम पुरस्कार मिला है इस जिले में उनके द्वारा मॉडर्न डिजाइन और आर्किटेक्ट के बेस्ट डिजाइन का मकान बनाने में वाराणसी मंडल के सौ मकानों के डिजाइन में उनके द्वारा निर्मित डिजाइन को प्रथम स्थान मिला है। शर्मा के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए इस पिछड़े जिले गाजीपुर का मान बढ़ाया है। उनकी उपलब्धि पर DSHRD मानवाधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह राजू ने उनके आवास जाकर उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामना दिया व उन्होंने कहा ऐसे अनेक होनहार इस जिले में है उनकी प्रतिभा को जानना पहचानना और उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिससे जिले का नाम प्रदेश देश व विश्व पटल पर आए।(देव प्रभात न्यूज ब्यूरो)
