पत्रकार संगठन का शपथ ग्रहण संपन्न

Spread the love

गाजीपुर
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज जिला पंचायत सभागार में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर सूर्यवीर सिंह और महासचिव पद पर आशुतोष त्रिपाठी ने शपथ लिया जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव चतुर्वेदी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,सहसचिव विनय तिवारी,कोषाध्यक्ष राममनोज त्रिपाठी और आय-व्यय निरीक्षक इन्द्रासन यादव ने शपथ लिया।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने शपथ दिलायी।शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल,अमरीश सिंह भोला,सदस्य विकास प्राधिकरण वाराणसी, गाजीपुर सदर से समाजवादी पार्टी विधायक जैकिशन साहू,जंगीपुर से समाजवादी पार्टी विधायक बीरेंद्र यादव,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,जमानियां से समाजवादी पार्टी विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह समेत जनपद के सभी वर्गों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे साथ ही जनपद के समस्त पत्रकार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद श्रीवास्तव अनंग ने किया जबकि अध्यक्षता सूर्यवीर सिंह ने किया।
बता दें गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव 31 मार्च को सम्पन्न हुआ था जिसमें अध्यक्ष पद पर सूर्यवीर सिंह चुने गये थे जबकि महासचिव पद पर आशुतोष त्रिपाठी चुने गये थे।सूर्यवीर सिंह को 41 मत जबकि आशुतोष त्रिपाठी को 45 मत प्राप्त हुये थे।अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विविरोध चुने गये थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाज़ीपुर की बेटी शाइमा खान ने जिले का नाम किया रोशन, आईएएस परीक्षा 2023 में हुआ चयन

Tue Apr 16 , 2024
Spread the loveगाजीपुर। कमसार की बेटी शाइमा खान ने गाजीपुर का नाम रोशन किया है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव के मूल निवासी वर्तमान में पश्चिमी बंगाल के कोलकाता स्थित प्रमुख उद्यमी और ग़ाज़ीपुर ज़िले की सेवराईं तहसील क्षेत्र के उसिया (दक्षिण मोहल्ला) के निवासी सेराज अहमद ख़ान की […]