बालासाहेब के पूर्व सहायकों की शिंदे गुट में एंट्री, मातोश्री बोला- कुत्ते घुमाने वालों को भी लेंगे क्या?

Spread the love

बालासाहेब ठाकरे के करीबियों चंपा सिंह थापा और मेरेश्वर राजे के एकनाथ शिंदे गुट में चले जाने पर मातोश्री की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उद्धव गुट ने टिप्पणी की है कि मातोश्री के कई और भी कर्मचारी हैं और सफाईकर्मियों और कुत्तों को घुमाने वालों के किसी पार्टी के साथ शामिल होने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

उद्धव ठाकरे गुट के नेता राजन विचारे ने शिंदे गुट में बालासाहेब के सहायकों के शिंदे गुट में शामिल होने की निंदा की। उन्होंने ठाणे में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि शहर में सर्वदलीय नवरात्रि समारोह लोगों की राजनीतिक घोषणाओं से प्रभावित हैं। देवी के जुलूस के बीच कुछ अपने गुट को बड़ा करने में आमादा हैं।

दरअसल, सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को तेम्बी नाका नवरात्रि जुलूस का नेतृत्व करते हुए कलवा से टेम्बी नाका तक पैदल ही यात्रा को पूरा किया। तेम्बी नाका में शिंदे ने थापा और राजे सहित पार्टी में कुछ नए लोगों को शामिल करने की घोषणा की, जो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के करीबी माने जाते थे।

क्या हासिल करेंगे शिंदे
ठाकरे गुट के प्रवक्ता चिंतामणि कारखानिस ने कहा, “तेम्बी नाका में नवरात्रि समारोह में सभी दलों की भागीदारी देखी गई थी, पहले कभी भी समारोहों का राजनीतिकरण नहीं किया गया है। इससे उलट सोमवार को सीएम ने देवी मां के इस समारोह को अपने राजनीतिक एजेंडे के मंच के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने थापा और राजे को भी शामिल करने की घोषणा की। दोनों बालासाहेब के पूर्व सहायक थे लेकिन, मातोश्री में शिवसेना पार्टी में कार्यरत नहीं हैं। ऐसा करके सीएम क्या हासिल करना चाहते थे?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PFI पर लगेगा बैन? दिल्ली में छापेमारी के बाद 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया

Tue Sep 27 , 2022
Spread the loveराजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई स्थानों पर ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से संबंधित ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी के बाद मंगलवार को 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल की टीमों ने सोमवार रात […]